Jabalpur News: होम साइंस कॉलेज की प्रोफेसर की घर में मिली लाश , पुलिस जांच में जुटी
Jabalpur News: Home Science College professor's body found in home, police investigating
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित आमनपुर निवासी 57 वर्षीय प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल की उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल के घर पहुंची तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
कई बार कोशिश करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो बाई को कुछ अनहोनी की आशंका हुई और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दरवाजा तोड़ा और जब घर के अंदर दाखिल हुई तो प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल को मृत अवस्था में पाया।
बताया जा रहा है कि प्रज्ञा अग्रवाल होम साइंस कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं। वह लगभग छह महीने पहले ही दमोह से जबलपुर स्थानांतरित होकर आई थीं और शहर में अकेले ही रह रही थीं।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -